नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के बॉयलर में हुए विस्फोट में बुरी तरह से झुलसे दो लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल जाना।
मरीजों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दिल्ली लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
अधिकारी ने बताया, “मंगलवार को हुए विस्फोट में घायल सात और लोगों को सफदरजंग के ट्रॉमा सेंटर के अलावा एम्स अस्पताल में भेजा गया है।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “पटेल ने गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर मरीजों का हालचाल जाना।”
उन्होंने सुझाव दिया कि जरूरत पड़ने पर राममनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों और सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रायबरेली में एनटीपीसी के 500 मेगावाट इकाई के बॉयलर में विस्फोट के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन