इस्लामाबाद:
Pakistan भर में रविवार को ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है, लेकिन देश में हुए विमान हादसे जिसमें 97 लोग मारे गए और कोरोनावायरस के कारण ईद की रौनक इस बार फीकी है। डॉन न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि वह इस ईद को “पीआईए (दुर्घटना) के मृतकों, श्रमिकों जो कोरोनोवायरस की स्थिति के बीच गुजर-बसर करने की कोशिश कर रहे हैं और डॉक्टरों, नर्सों, कोरोना मरीजों को समर्पित कर रहे हैं।”
Read More: Pakistan: कराची में हुए दर्दनाक विमान दुर्घटना के मामले में पूछताछ शुरू (Shocking)
लोग घर पर ईद की नमाज अदा करेंगे
राष्ट्रपति ने लोगों को घर के अंदर रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह घर पर ईद की नमाज अदा करेंगे। उन्होंने लोगों से कोविड -19 से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बरतने, मास्क पहनने और हाथ धोने का आग्रह किया ताकि वे खुद को, अपने परिवार और दोस्तों को सुरक्षित रख सकें।
इमरान खान: ईद को पारंपरिक उत्साह, धूमधाम से नहीं मनाएं
देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने कहा कि ईद की नमाज को घर पर सुगम बनाने के लिए, Pakistan टेलीविजन इस्लामाबाद की फैसल मस्जिद में आयोजित नमाज का प्रसारण करेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार रात राष्ट्र से आग्रह किया था कि कराची में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले और कोरोनोवायरस के कारण सैकड़ों लोगों की मौत होने के मद्देनजर ईद को पारंपरिक उत्साह, धूमधाम से नहीं मनाएं।
Pakistan प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “वह चाहते हैं कि नागरिक “इस ईद को सामान्य उत्सव शैली से अलग तरीके से मनाए”
I want our nation to observe this Eid in a different manner from the usual celebratory style. First, let us think of & pray for all those families who have been deprived of their loved ones by the plane crash tragedy & all those who have lost their lives to COVID19.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2020
उन सभी परिवारों के लिए दुआ करें जो अपने प्रियजनों को विमान हादसे में खो चुके हैं हैं
उन्होंने कहा, “सबसे पहले, आइए हम उन सभी परिवारों के लिए सोचे और दुआ करें जो अपने प्रियजनों को विमान हादसे में खो चुके हैं हैं और वे सभी जो कोविड-19 के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।” एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने जोर दिया कि लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करना याद रखना चाहिए।
Second, everyone must remember to observe the SOPs in place for COVID19. The disease is with us & social distancing must be strictly observed throughout the Eid holidays, including during Eid prayers. May Allah bless our nation.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2020
–आईएएनएस
और भी हैं
आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने लगाई संगम में डुबकी, बोले- महाकुंभ दे रहा दुनिया को एकता का संदेश
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये