✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

महिला

New Delhi: Pakistani women cricketers celebrate fall of a wicket during the ICC Women`s World T20 match between India and Pakistan at Feroz Shah Kotla in New Delhi on March 19, 2016. (Photo: IANS)

पाकिस्तान की अंडर-19 महिला क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि उसके 19 अंडर-19 महिला क्रिकेटर सोमवार से ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। फिटनेस टेस्ट को बनाए रखने और कोविड-19 महामारी के दौरान आने वाले क्रिकेटरों का ध्यान केंद्रित करने तथा उन्हें प्रेरित करने के लिए किया गया है क्योंकि इस समय बाहरी शारीरिक गतिविधियां रुकी हुई हैं।

पीसीबी ने एक बयान में कहा,” खिलाड़ी 22 से 26 जून तक टेस्ट से गुजरेंगे। इस दौरान उनके हाथ-आंख का समन्वय, शरीर का संतुलन, मुख्य मांसपेशियों और शरीर के निचले हिस्से के साथ-साथ ऊपरी शरीर की सहनशक्ति का भी पता लगाया जाएगा।”

खिलाड़ियों का चयन स्किल टू शाइन यू-18 महिला टी 20 चैम्पियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चार टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल नवंबर में लाहौर में आयोजित किया गया था।

टूर्नामेंट के बाद, खिलाड़ियों ने कराची के हनीफ मोहम्मद उच्च प्रदर्शन केंद्र में 14-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लिया था।

–आईएएनएस

About Author