लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि उसके 19 अंडर-19 महिला क्रिकेटर सोमवार से ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। फिटनेस टेस्ट को बनाए रखने और कोविड-19 महामारी के दौरान आने वाले क्रिकेटरों का ध्यान केंद्रित करने तथा उन्हें प्रेरित करने के लिए किया गया है क्योंकि इस समय बाहरी शारीरिक गतिविधियां रुकी हुई हैं।
पीसीबी ने एक बयान में कहा,” खिलाड़ी 22 से 26 जून तक टेस्ट से गुजरेंगे। इस दौरान उनके हाथ-आंख का समन्वय, शरीर का संतुलन, मुख्य मांसपेशियों और शरीर के निचले हिस्से के साथ-साथ ऊपरी शरीर की सहनशक्ति का भी पता लगाया जाएगा।”
खिलाड़ियों का चयन स्किल टू शाइन यू-18 महिला टी 20 चैम्पियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चार टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल नवंबर में लाहौर में आयोजित किया गया था।
टूर्नामेंट के बाद, खिलाड़ियों ने कराची के हनीफ मोहम्मद उच्च प्रदर्शन केंद्र में 14-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा