पीबी (प्रभु भक्त) इवेंट कंपनी की सह-संस्थापक और निदेशक सुश्री अर्चना उदित गौड और प्रीत भाटी ने दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में मिस, मिसेज क्वीन एंड मिस्टर हंक कांटेस्ट 29 मई को शानदार आयोजन किया।
इस आयोजन में फैशन जगत की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। पीबी (प्रभु भक्त) कम्पनी के कार्यक्रम के लिए सह-संस्थापक और निदेशक सुश्री अर्चना उदित गौड और प्रीत भाटी ने सभी का दिल से धन्यवाद दिया। एवं जूरी सदस्य, दर्शकों व मीडिया पार्टनर, गिफ्ट पार्टनर, ज्वैलरी पार्टनर, मुख्य अतिथि और शो में आए सभी प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति का आभार व्यक्त किया। फैशन शो को सफलतापूर्वक पूरा करने में छाया दुबे ने हमारी बहुत मदद की! नीलिमा ठाकुर जी और आशीष चौधरी ने शो की शानदार सफलता में मदद की और योगदान दिया।
सेलिब्रिटी अतिथि के तौर पर मुख्य रूप से दीपशिखा नागपाल ( बॉलीवुड अभिनेत्री), करम कौर (बॉलीवुड अभिनेत्री)
हरीश धीमान (बॉलीवुड अभिनेता), श्रीमती कमल राज (निदेशक, कमल प्रशिक्षण एवं कल्याण समिति, पठानकोट) शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के तौर पर श्री दीपक सिंह सांस्कृतिक राजदूत सेशेल्स अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्निंग परिषद श्री राम ग्लोबल स्कूल, व डॉ. भारती तनेजा संस्थापक और निदेशक एल्प्स ब्यूटी ग्रुप ने दीप प्रज्वलित कर इवेंट की शुरुआत की। पीबी इवेंट की सह-संस्थापक अर्चना गौड, उदित गौड़ और प्रीत भाटी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्रतिष्ठित जूरी सदस्य में
इंदु टिक्कू कोहली – फैशन विशेषज्ञ, मॉडल, गायिका मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2017
पूना धनखड़सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, फैशन सलाहकार।
लेखक शेरी – इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग कोच और सीईओ एमएक्स टॉक्स
प्रियंका बहल – पर्सनैलिटी आर्किटेक्ट, ब्यूटी पैगेंट कोच।
डॉ. चारुदत्त अरोड़ा – संस्थापक – उभरते जादूगर ने शिरकत की।
खास अंतरराष्ट्रीय अतिथि थे:
राजदूत स्माइली मुक्ता (ग्लोबल ग्रीन आइकॉन)यूएसए प्रमुख नाम रहे।
इस कॉन्टेस्ट में मिसेज कैटेगरी में प्रियंका (विजेता)
मिसेज जूही चौहान – फर्स्ट रनर अप
श्रीमती नीता लूथरा – द्वितीय उपविजेता
श्रीमती गीता – (श्रीमती आत्मविश्वास)
श्रीमती सीमा – (सुंदर बाल)
श्रीमती एकता बिश्नोई (सुंदर त्वचा)
श्रीमती नीतू (सुंदर मुस्कान)
श्रीमती कविता – श्रीमती कांगेनियलिटी
श्रीमती सिम्मी कौर (सर्वश्रेष्ठ कैटवॉक)
श्रीमती कल्पना कुमारी (श्रीमती व्यक्तित्व) को ये सम्मान प्राप्त हुआ।
मिस श्रेणी में
मिस स्नेहा (विजेता)
मिस अर्चना चौधरी (प्रथम रनर अप)
नवी सिंह (द्वितीय रनर अप) व टाइटल इस प्रकार रहे।
मिस डॉली सिंह (चमकती त्वचा)
मिस संजना कश्यप (सुंदर मुस्कान)
अलका मिश्रा (सुंदर बाल)
मिस अपूर्व शर्मा (सर्वश्रेष्ठ कैटवॉक)
मिस्टर हंक के सभी नाम इस प्रकार रहे।
श्री शुभम (विजेता)
मिस्टर दानिश (फर्स्ट रनर अप)
श्री सौरभ (सेकंड रनर अप)
श्री आदित्य वोहरा(आकर्षक मुस्कान)
व मिस्टर आशु (मिस्टर पर्सनैलिटी) रहे।
प्रसिद्ध आरजे आनंद ने अपने शानदार एंकरिंग कौशल के साथ शो की मेजबानी की। पी बी इवेंट्स के लिए शोस्टॉपर वॉक
ऋचा मेहता (प्रसिद्ध मॉडल और फैशन आइकन) द्वारा किया गया था। मिस मिसेज क्वीन (सीजन 2) मिस्टर हंक (सीजन 1) ग्रैंड फैशन इवेंट में बेहतरीन डिजाइनस को जिन्होंने पेश किया वो अनुपमा जी और आस्था फैशन हब के डिजाइनर रहे। अंशुमान ,मोहित और अनुपमा, गेस्ट ऑफ ऑनर में प्रमुख नाम ..अभिषेक बच्चन .रेणु बंसल,अरविंद अरोरा,स्वाति गुप्ता आसिष चौधरी,नीलिमा ठाकुर ,गौरव गुप्ता, राकेश भारद्वाज ,प्राइमा न्यूज के डायरेक्टर ,सुभाष जिंदल,डॉक्टर गौरव शर्मा ,हेमा छाबरा ,गौरव गुप्ता,हरीश चंद्रा,अरविंद अरोड़ा प्रमुख रहे।
इस बार इस पीजेंट के कोरियोग्राफर रहे अंकित जी, इसी के साथ सभी मीडिया पार्टनर्स ,गिफ्ट पार्टनर्स व सभी असोसिएट पार्टनर्स का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में ऐसी महिलाओं को पी बी इवेंट्स ने मंच दिया जो घर की दीवारों को ही जीवन समझ कर जीती रही।अनेकों बच्चो को यहाँ से राह मिली। पी बी इवेंट के जरिये अनेकों हुनर को आने वाले समय में मंच दिया जाएगा।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया