✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली : रोहिणी में सड़क धंसने से लोग परेशान, प्रशासनिक अधिकारी पर लगाया आरोप

रोहिणी, 21 सितंबर । बरसात के मौसम में सड़क धंसने की खबर आम हो गई है, ताजा मामला दिल्ली के बवाना विधानसभा के रोहिणी का है, जहां सेक्टर 20 और 21 के बीच स्थित डिवाइडर की मुख्य सड़क अचानक धंस गई, जिसके कारण लगभग 10 से 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस वक्त कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा लगभग एक सप्ताह पहले हुआ, जब इस सड़क से एक डीटीसी बस गुजर रही थी। अचानक सड़क धंसने के कारण बस गिरने से बाल-बाल बची। स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि यह सड़क न केवल बसों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यहां से बड़ी संख्या में अन्य वाहन भी गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क के धंसने से बड़ा हादसा हो सकता था। अभी भी कोई प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं का समाधान करने नहीं आया है। एक अन्य स्थानीय निवासी ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क को बने केवल तीन-चार महीने ही हुए हैं, और इतनी जल्दी इसका ऐसा हाल हो गया। अगर यह कोई पुरानी सड़क होती, तो समझ में आता। लेकिन यह नई सड़क है।

अगर यहां कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? उन्होंने कहा कि यह मेन रोड है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। सड़क की स्ट्रीट लाइट कभी जलती नहीं है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो यह भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सड़क बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी सेक्टर 20 और 21 को जोड़ती है। ऐसे में, यह देखना जरूरी है कि शासन और प्रशासन इस मामले को कब गंभीरता से लेते हैं और सड़क की स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाते हैं।

–आईएएनएस

About Author