✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

एआईएमएफ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का स्वागत किया

नई दिल्ली : ए आई एम एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की वो और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना का स्वागत करते है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करने से पहले घर लौटे प्रवासी मजदूरों से बात की ।

पीएम मोदी ने श्रमिकों से उन्हें मिले योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी ली. अन्य शहरों में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले श्रमिकों ने भी प्रधानमंत्री से अपने हुनर को लेकर खुलकर बात की। और इस योजना के बारे में बताया। इसको लेकर आसिफ ने कहा कि इस समय ऐसे ही प्रयासों की जरूरत है। लेकिन मोदी जी को यह भी ध्यान रखना होगा कि इस योजना का लाभ हर गरीब मजदूर को मिले तभी इस योजना का लाभ सही मायनों में लोगो को मिल पाएगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने बटन दबाकर इस अभियान की शुरुआत करने के बाद बिहार के खगड़िया जिले की तेलीहार ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की भी शुरुआत की. 50000 करोड़ रुपये के बजट से शुरू किया गया यह अभियान 6 राज्यों के 116 जिलों में लागू होगा।

About Author