कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी की बजाय ‘सरेंडर’ मोदी कहा और उन पर चीन के आगे समर्पण कर उस भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया।
राहुल ने ट्वीट किया, “नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।”
इसके जवाब में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने ट्वीटर पे एक वीडियो सांझा करके राहुल गाँधी के बारे में कहा कि जबसे राहुल राजनीती में आये हैं तबसे वह कुछ भी किसी के बारे में कुछ भी बोल देते हैं| बोलने की एक मर्यादा होती है एक सीमा होती है और जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल राहुल ने किया है वह ठीक नहीं है|
See More: नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं : राहुल गांधी
राहुल गाँधी चुने हुए देश के प्रधान मंत्री को कभी डंडे मारने की बात करते हैं और कभी उन्हें गोडसे से जोड़ने की बात करते हैं| राहुल गाँधी के अलावा और भी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं जिहोने कभी ऐसी टिपण्णी नहीं की है, लेकिन राहुल को यह नेता न पसंद है|
.@RahulGandhi ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को 'सरेंडर मोदी ' कहा ।आखिर इसके पीछे की उनकी पृष्ठभूमि और मानसिकता क्या है? #वाचाल_गांधीhttps://t.co/2zdsYOGpnA
— Prof Rakesh Sinha MP ( Modi Ka Parivar ) (@RakeshSinha01) June 21, 2020
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव