जयपुर: मानवता को ताक पर रखते हुए यहां एक गांव में कालूराम (24) नामक एक युवक को भारी भीड़ के सामने जबरन मूत्र पिलाया गया। अधिकारियों ने बताया है कि कथित तौर पर एक विवाहित महिला के साथ संबंध रखने के कारण ग्रामीणों ने दंड के तौर पर ऐसा किया। यह घटना सोमवार की है। सिरोही में पलाडी (एम) पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक, पूरा राम दहिया ने कहा कि सुमेरपुर थाने में इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, “पलाडी (एम) और सुमेरपुर पुलिस थानों की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवा को प्रताड़ित करने वाले समूह में 13-15 लोग थे, हम इनकी भी तलाश कर रहे हैं।”
दहिया ने कहा कि युवक का कथित तौर पर एक विवाहित महिला के साथ संबंध था, जो इस लड़के से लगातार मिल रही थी और साथ ही अपने ससुराल में रह रही थी।
उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “ग्रामीणों ने इस मुद्दे को हल करने के बहाने युवक को भरोंदा गांव बुलाया जहां उसका अपहरण कर लिया गया और फिर लोगों के एक समूह ने उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव