नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में आज रावण का भगवान शिव की आराधना करना और सीता स्वयंवर में जाने की प्रतिज्ञा करना, राजा जनक द्वारा अतिथि राजाओं का स्वागत, सभी राजाओं द्वारा धनुष भंग करने का प्रयास एवं हताश होकर बैठना, राजा जनक के ऊपर लक्ष्मण का क्रोध रावण का विवाह मंडप में आगमन, राम द्वारा धनुष भंग, परशुराम संवाद, वरमाला एवं भव्य राम बारात का आयोजन हुआ। सीता स्वयंवर हाइड्रोलिक व रिवाल्विंग मंच पर हुआ धनुष भंग होते ही फूलों की वर्षा होने लगी दर्शकों ऐसा मनमोहक दृश्य देखकर खूब उत्साहित हुए पूरे पंडाल में श्री राम के जय घोष के साथ लीला का समापन हुआ
लीला के प्रधान श्री हरी चंद अग्रवाल ने बताया की लीला में राम बारात का भव्य आयोजन किया गया, सीता जी की एंट्री पालकी में हुई, भगवान राम के साथ लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न घोड़े पर सवार होकर बारात में शामिल हुए , राम बारात बड़े ही धूम धाम से निकाली गई।
लीला में आने वाले राम भक्तों ने झूले मेले, व पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट पकौड़ी का आनंद लिया
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र