Remove China App ऐप हुआ लोकप्रिय
चीन-भारत बॉर्डर पर तनातनी के बीच अब चाइनीज समान का भी बहिष्कार किया जा रहा है। Google Play Store से लाखों लोगों ने Remove China ऐप को डाउनलोड किया है। इस ऐप के जरिए चीनी कंपनियों के ऐप्स के बारे में जानकारी मिलती है। इसका इंटरफेस बेहत ही यूजर फ्रेंडली और आसान है। इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद यह आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स को स्कैन करके बताएगा कि कौन सा ऐप चीनी कंपनियों का है।
चीन के खिलाफ डिजिटल मुहिम शुरू
‘Remove China App’ को पिछले महीने 17 मई को Google Play Store पर लिस्ट किया गया है। इस ऐप को OneTouch Apps Labs ने डिजाइन किया है। इस ऐप के बारे में कंपनी ने Play Store पर जानकारी देते हुए लिखा है कि इस ऐप को एजुकेशनल उदेश्य से डिजाइन किया गया है जो कि सिर्फ ये बताता है कि किसी ऐप को किस देश में बनाया गया है। हम लोगों को किसी ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए प्रमोट नहीं करते हैं।
ऐप की ऑरिजीन कंट्री के बारे में जानकारी
इसके बारे में आगे लिखा गया है कि किसी भी ऐप की ऑरिजीन कंट्री के बारे में जानकारी मार्केट रिसर्च के आधार पर दी जाएगी। हम यह गारंटी के साथ नहीं कह सकते हैं कि को जानकारी सही है या गलत है, तो यूजर्स को अपने हिसाब से कोई भी फैसला ले सकते हैं। बता दें की कई बड़ी हस्तियों ने भी चीनी समान को यूज ना करने के लिए वीडियों शेयर किए है
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर