कर्नाटक : खबर यह है की चिकमंगलूर जिले के एक बाजार में अशोक प्याज बेच रहा था। एक शख्स ने उससे प्याज खरीदी और 2000 का नोट थमा दिया। कहा कि ये नए नोट हैं। अशोक ने बिना चेक करे बस उल्टा सीधा कर नोट को देखा और रख लिया । जब उसके साथी ने उससे बताया की यह नकली नोट है तो उसके होश उड़ गए। ये असली नोट की फोटोकॉपी थी जो बिल्कुल नए नोट के जैसा ही दिख रहा था।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और FIR की कॉपी अशोक को देदी ।
सरकार ने दावे किये थे की नया नोट में सिक्युरिटी फीचर्स हैं और इसकी कॉपी नहीं बन सकती इसके बावजूद कॉपी बन रही है । कहते हैं न ताला बनने से पहले उसकी चाबी चोर बना ही लेते हैं।
सोचिये की उस प्याज वाले पे क्या गुज़र रही होगी ।
आप भी ज़रा ध्यान से नोट लें और दें ।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन