✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

SARAHAH के फालतू मैसेज से परेशान यूज़र्स, ढूंढ रहे हैं डिलीट का ऑप्शन्स

 

ओम कुमार, नई दिल्ली। सऊदी अरब के जैनुल आबेदीन का बनाया ऐप Sarahah दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. इसका क्रेज भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है और युवाओं नें इस ऐप को हाथों-हाथ लिया.

इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने मित्रों , साथियों को मैसेज भेज सकते हैं, जिसमें रिसीव करने वाले को भेजने वाले के नाम का पता नहीं चलता लेकिन अब धीरे-धीरे यूज़र्स इस ऐप से परेशान होने लगे है.

लोग फालतु के मैसेज और गलत भाषा का प्रयोग इस ऐप के जरिए कर रहे है, कई लोग तो अपनी भड़ास इस ऐप के जरिए निकाल रहे है.

यही वजह है कि कई लोग अब इसको uninstall कर रहे हैं लेकिन ऐसा करने से ये ऐप सिर्फ आपके फोन से हट जाएगी, लेकिन आपका अकाउंट उस पर मौजूद रहेगा. दरअसल कुछ लोग जो अकाउंट डीलीट करना भी चाह रहें है उन्हें अकाउंट डीलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा है.

दिक्कत यही है कि ऐप डेवलपर ने ऐसा कोई बटन बनाया ही नहीं है मगर एक रास्ता है जिससे आप अपना अकाउंट डीलीट कर सकते हैं.

ऐसे करें Sarahah अकाउंट को delete.

हम आपको बता दें कि अपना अकाउंट डिलीट करने का एक रास्ता जरूर है. इसके लिए आपको सराहा का वेबसाइट खोलना होगा और अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा.

इसके बाद आप अकाउंट बटन टैप करें और settings में जाएं, यहां पर आपको ऑप्शन्स में ‘Remove Account’ का बटन दिखाई देगा.

मगर ध्यान रहे कि एक बार अकाउंट रिमूव होने के बाद आप इसे ‘अनडू’ नहीं कर पाएंगे ।

About Author