नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) का अध्यक्ष नियुक्त
किया। श्री केशव चंद्रा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होने नई दिल्ली नगर
पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सचिव, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सचिव भी रह चुके हैं।
वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार के संयुक्त सचिव, दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दिल्ली सरकार के पर्यावरण सचिव, दिल्ली पर्यटन और विकास
परिवहन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गोवा सरकार के ऊर्जा और शिक्षा सचिव, दिल्ली सरकार के आबकारी आयुक्त, दिल्ली सरकार
के दक्षिण-पश्चिम उपायुक्त के पद पर कार्यरत रहे हैं और उनका शौक फोटोग्राफी है और वे एक बहुत अच्छे फोटोग्राफर भी हैं।
और भी हैं
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘सम्मान राशि’ की पहली किस्त होगी जारी : अनिल गोयल
दूसरी बार एक महिला से दूसरी महिला के हाथों में जाएगी दिल्ली की सत्ता
मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद’, सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया