नव श्री धार्मिक लीला कमेटी लाल किला मेदान में आज, ऋषि विश्ममित्र के आश्रम में जनक दूत का आगमन, स्वयंवर में आने का निमंत्रण, राम लक्ष्मन विश्ममित्र द्वारा मार्ग में अहिलिया का उधार करना, सीता जनम कथा, जनक द्वारा शिव धनुष भंग करने की प्रतिज्ञा, जनक बाजार में राम लक्ष्मन का भ्रमण करना, पुष्प वाटिका में राम सीता का प्रथम साक्षातकार, गोरी पूजन का मार्मिक मंचन किया गया।
लीला के महामंत्री श्री जग मोहन गोटेवाला ने बताया लीला में आज हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के जाने माने कवियों ने हिस्सा लिया जिसमे श्री अनिल अग्रवंशी, डॉ कीर्ति काले, डॉ प्रवीण शुक्ल व अन्य कवियों ने हिस्सा लिया, लीला के उप प्रधान श्री सुशील गोयल ने बताया की आज दिल्ली की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष व महामंत्री लीला अवलोकन के लिए पधारे
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट