लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना संकट के बीच प्रकृति का कहर भी लोगों पर टूटा है। गुरुवार को मानसूनी बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से 24 लागों की मौत हो गई। कुदरत के कहर से सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत देवरिया जनपद में हुई है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने आईएएनएस को बताया कि मानसूनी बारिश के दौरान गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आसमान से बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई है। कुशीनगर में 1, फतेहपुर में 1, उन्नाव में 1, देवरिया में 9, बाराबंकी में 2,़ प्रयागराज में 6, अंबेडकर नगर में 3 और बलरामपुर में 1 व्यक्ति की मौत वज्रपात से हो गई।
स्थानीय लोगों से मिल रहीं खबरों के अनुसार, देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को आसमान से कड़कती बिजली गिरने से सात साल की एक बच्ची और एक किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं नौ लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोगों पर वज्रपात उस समय हुआ जब वे अपने खेत में काम कर रहे थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव