बालाघाट/भोपाल, 1 मार्च । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट के ‘किसान सम्मेलन’ में अन्नदाताओं को अभूतपूर्व सौगात देते हुए कहा कि अब प्रदेश में धान उत्पादकों को 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। गेहूं उत्पादक किसानों को भी प्रति क्विंटल 175 रुपये अतिरिक्त बोनस राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूल्य संवर्धन योजना (प्राइस सपोर्ट स्कीम) के अंतर्गत वर्ष 2024 में 6.69 लाख किसानों ने 12.2 लाख हेक्टेयर रकबे में उत्पादित धान का विक्रय किया है। धान उत्पादक किसानों को मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना में प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये का लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश के किसानों को 488 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। वहीं, गेहूं उत्पादक किसानों को भी समर्थन मूल्य 2,425 रुपये के अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल की बोनस राशि दी जाएगी। इस प्रकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 2,600 रुपये की राशि मिलेगी। इस वर्ष प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। प्रदेश के किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के रूप में मिलने से लगभग 1,400 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जा रही है। आने वाले पांच वर्षों में 2.70 लाख पदों पर विभिन्न सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारी सरकार वर्ष 2028 तक 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है। सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश में चल रही योजनाएं यथावत जारी रहेंगी। कोई भी योजना बंद नहीं होगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश सभी क्षेत्रों में लगातार नंबर वन बना रहे। उन्होंने ‘किसान सम्मेलन’ में सभी को विकास का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने सम्मेलन में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने 1,412 दिव्यांगजनों और 1,040 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित करने के साथ अन्य विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें से 5वें नंबर पर आ गई है और अब हम चौथे नंबर पर आने के लिए अग्रसर हैं। भारत सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश है। यह प्रसन्नता की बात है कि वर्तमान में सर्वाधिक जीएसडीपी ग्रोथ रेट 13 प्रतिशत मध्य प्रदेश की है। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिया कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण’ का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले। कोई भी व्यक्ति पक्के मकान के बगैर नहीं रहेगा।
उन्होंने बालाघाट के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए हॉकी के एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें पदक प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का होना गौरवान्वित करता है। उन्होंने उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के तीसरे स्थान पर रहने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, सरकार उन्हें आगे बढ़ने के समुचित अवसर प्रदान करेगी। सरकार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए हर क्षेत्र में विकास करने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश में नक्सलवाद के उन्मूलन का कार्य चल रहा है। हम केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन में नक्सलवाद के पैर किसी भी कीमत पर प्रदेश में जमने नहीं देंगे। नक्सलवाद के समूल नाश के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह संभव नहीं हो सकेगा कि नक्सलवादी किसी और प्रदेश से आकर मध्य प्रदेश में रह पाएं। पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बालाघाट जिले में 326 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की लागत के कुल 117 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल