Supermoon 2016: आपके पूरे जीवनकाल में लगभग 70 वर्षों के बाद आज रात बहुत शानदार होने वाली है ।
“Supermoon” का अर्थ है ग्रह पृथ्वी के करीब होगा और यह 1948 के बाद अब दिखेगा और यह 14% बड़ा और 30% सामान्य की तुलना में उज्जवल होगा।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह खा है की १४ नवम्बर की रात्रि में सबसे सूंदर दृश्य दिखेगा क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी के करीब आने वाला है ।
तो फिर तैयारी कर लीजिये कैमरे की और आज रात मिस न हो जाए Supermoon।
और यह दृश्य दुबारा 25 नवंबर 2034 दिखेगा।
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा