Supermoon 2016: आपके पूरे जीवनकाल में लगभग 70 वर्षों के बाद आज रात बहुत शानदार होने वाली है ।
“Supermoon” का अर्थ है ग्रह पृथ्वी के करीब होगा और यह 1948 के बाद अब दिखेगा और यह 14% बड़ा और 30% सामान्य की तुलना में उज्जवल होगा।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह खा है की १४ नवम्बर की रात्रि में सबसे सूंदर दृश्य दिखेगा क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी के करीब आने वाला है ।
तो फिर तैयारी कर लीजिये कैमरे की और आज रात मिस न हो जाए Supermoon।
और यह दृश्य दुबारा 25 नवंबर 2034 दिखेगा।
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम