मुंबई: दिवंगत अभिनेता Sushant के Father KK Singh ने अपने बेटे की शादी की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि उनका इरादा अगले साल फरवरी या मार्च के करीब शादी करने का था। Father KK Singh ने बताया, “इस पर बात हुई थी। उसने बोला था कि कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे। चांद (Moon) पे खरीदा था| उसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं, करेंगे। यही लास्ट बात हुई थी उसके साथ मेरी।”
See More: सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का प्रचार करेंगे राजकुमार राव
दुखी पिता ने चांद(Moon) के लिए अपने बेटे के जुनून और वहां उनकी खरीदी गई जमीन के बारे में भी बात कीं।
उन्होंने कहा, “हां, चांद (Moon) पे खरीदा था और अपना प्लॉट 55 लाख के बायनोकुलर (Binocular) से देखता था।”
सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे मुंबई और पटना में स्थित उनके घर पर उनके परिवार संग मिलने आईं, केके सिंह ने इसकी भी जानकारी दीं।
ज्ञात हो कि अभिनेता ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। इसके दूसरे दिन उनके परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पहुंचे हुए थे। अभी कुछ दिनों पहले पटना में स्थित उनके घर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हाल ही में आए उनकी पोस्टमॉर्टम के रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ कि अभिनेता ने आत्महत्या ही की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया