नई दिल्ली लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने बताया दूसरे दिन लीला के विशाल मंच पर ताड़का वध और सुबाहु वध के एक्शन सींस को सजीव और जीवंत बनाने के लिए बॉलिवुड फिल्मों के मशहूर एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा की निगरानी में डिजिटल साउंड और कम्प्यूटर ग्राफिक्स का ऐसा जानदार प्रयोग किया गया कि मैदान में बैठे हजारों राम भक्तो ने जमकर तालियां बजाईं।
आज लीला अवलोकन के लिए माननीय श्रीपद नायक, विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रुप में पधारे| मंत्री ने प्रभु श्री राम को तिलक कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और कहां राम की लीलाएं भारतीय संस्कृति की आत्मा है |
लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज भव्य मंच पर मुम्बई फिल्म नगरी और टीवी के मंझे हुए कलाकारो द्वारा पुत्र यज्ञ के लिए श्रृंगी महर्षि को बुलाना, अग्नि देव प्रकट होकर पायस देना, राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र यज्ञ में विघ्न से लेकर ताड़का वध, मारीच युद्ध, सुबाहु वध, की लीला का मंचन हुआ।
लीला मंचन के उपरांत कमेटी महासचिव सुभाष गोयल, पवन गुप्ता चेयरमैन, सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, प्रवीण सिंगल लीला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर पर प्रभु श्री राम ,सीता, लक्ष्मण की पूजा अर्चना की और आज आए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार