चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा है कि टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कथित तौर पर टिप्पणी करने के लिए हिसार के एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ लगा दिया और बाद में चप्पल से उनकी पिटाई भी की. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिसार के आदमपुर की भाजपा नेता ने सरेआम कर्मचारी को थप्पड़ लगा दिया और फिर चप्पल से उनको पीट डाला. फोगाट और उनके साथ वहां मौजूद अन्य लोग मास्क नहीं पहने हुए थे जबकि हरियाणा सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है .
https://twitter.com/ashokepandit/status/1268887732719214595
फोगाट ने दावा किया कि कर्मचारी ने बाजार समिति की एक और महिला कर्मचारी के खिलाफ कुछ टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘‘जब वह मुझे शेड का स्थान दिखा रहा था तो उसने सबसे पहले समुदाय का जिक्र किया, जिससे मैं हूं. उसने मेरे ही समुदाय के एक महिला कर्मचारी और महिला मंत्री के बारे में भी कहा.’’ इसके साथ ही उस कर्मचारी ने टिप्पणी भी की.
अपने टि्वटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘खट्टर साहब, क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं? क्या कर्मचारी जानवर हैं? कार्यवाही कब करेंगे?’’
बता दें आपको की फोगाट हिसार जिले में आदमपुर से 2019 का विधानसभा चुनाव हार गयी थीं.
अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले वह तब विवादों में घिर गयी थीं जब उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में ‘भारत माता की जय’ के नारे नहीं लगाने पर लोगों से पूछा क्या वे पाकिस्तान के हैं.
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव