लखनऊ | उत्तर प्रदेश शासन ने 1988 और 1989 बैच के आईएएस अफसरों को बुधवार को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नति दे दी। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नियुक्ति विभाग ने प्रमोशन के आदेश जारी किए। अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नत होने वाले 1988 बैच के अफसरों में आलोक कुमार-प्रथम, डॉ़ रजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत सहगल, एमवीएस रामीरेड्डी, जूथिका पाटणकर, मनोज कुमार सिंह, टी़ वेंकटेश, अरविंद कुमार और एस.राधा चौहान शामिल हैं।
वहीं 1989 बैच के अफसरों में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस़ गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आऱ भूसरेड्डी और अनिल कुमार-प्रथम हैं।
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के कारण जूथिका पाटणकर का प्रोफार्मा प्रमोशन किया गया है। अभी तक प्रदेश में 16 आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे। 1988 और 1989 बैच के अफसरों के प्रमोशन के बाद अब प्रदेश में कुल 36 अफसर इस पद पर तैनाती पा चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन