एंकोरेज : अमेरिका के अलास्का (Alaska) में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद से अब तक 230 से अधिक आफ्टरशॉक आ चुके हैं। शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। सड़कें और एंकोरेज के आसपास की इमारतें नष्ट हो गई थी।
https://twitter.com/buitengebieden/status/1068627941167439872
शुक्रवार को आए भूकंप के बाद अधिकतर आफ्टरशॉक कम तीव्रता के ही रहे। इनमें से एक दर्जन से अधिक की तीव्रता चार और कुछ ही पांच रही।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अधिकारी ने शनिवार को सीएनएन को बताया कि शुकवार को रात लगभग 11 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का ऑफ्टरशॉक महसूस किया गया। दूसरे की तीव्रता 5.7 रही।
Dimond High school. #Alaska #Anchorage #EarthQuake pic.twitter.com/6znXKgzY0t
— Chris Pitka (@ChrisRauhl) November 30, 2018
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 8.30 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप से डरकर लोग सड़कों पर निकल आए। भूकंप का केंद्र एंकोरेज से 10 मी दूर पूर्वोत्तर में रहा।
एंकोरेज के मेयर ईथन बर्कोविट्ज ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया, “1964 के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा भूकंप है।”
#Alaska #AnchorageEarthquake Video of a friends house cam…..scary stuff!!! pic.twitter.com/BFquCIVsol
— Gregory Howard (@akhowie21) December 1, 2018
गौरतलब है कि 1964 में रिक्टर पैमाने पर 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसे अमेरिकी इतिहास का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है।
भूकंप से सड़कें और इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी को गंभीर चोटें आई हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव