फुझोऊ (चीन) : चीन के फुजियान प्रांत में अगवा की गई एक बस मंगलवार को एक सड़क पर राहगीरों के बीच घुस गई, जिससे कम से कम पांच लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, यह घटना लोंगयान शहर में अपराह्न् करीब 3.20 मिनट पर हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने सिनल्यो जिले में घटनास्थल के पास दो सड़कों को खाली करा लिया।
https://twitter.com/NewsCompact/status/1077572526723813378
एक प्रत्यक्षदर्शी ने सिन्हुआ को बताया कहा कि संदिग्ध ने बस का अपहरण किया और जानबूझकर राहगीरों पर इसे चढ़ाने की कोशिश की।
संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव