अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी आनेवाली बायोपिक फिल्म ‘सांड की आंख’ के प्रचार के लिए दिल्ली आईं। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों अभिनेत्रियों ने मीडिया के सामने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। फिल्म 25 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।
बता दें कि ‘सांड की आंख’ तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार द्वारा निर्मित एक बायोपिक फिल्म है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू और प्रकाश झा मुख्य भूमिका में हैं। यह शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है।
मीडिया से बात करते हुए तापसी ने शूटिंग सेटों के अपने अनुभव के बारे में बताया, ‘मैंने अपनी मां को ‘सांड की आंख’ के सेट पर बुलाया, ताकि वह मुझे देख सकें कि मैं एक 60 वर्षीय महिला की तरह कैसे दिखती हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह भूमिका हमेशा मेरे दिल के करीब होगी, क्योंकि यह मेरे करियर में अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है।’
भूमि ने फिल्म के विषय के बारे में बताया, ‘फिल्म के पीछे का विचार यह दिखाना है कि इन दो महिलाओं ने इतनी मेहनत की है क्योंकि वे युवा थीं, और उन्होंने खुद को ठोस बनाया, जिसने उन्हें शूटिंग में उत्कृष्ट बनने में मदद की।’
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’