“मुश्किल” नामक फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है जो हॉरर थ्रिलर में एक नयी पेशकश है ।
फिल्म की कहानी ग्रीस में छुट्टियां मनाते समय, चार दोस्तों के बीच अलौकिक घटनाओ को दर्शाती है। जो तेजी से खतरनाक हो जाती हैं।
वह अपने टूर गाइड “वेदांत” और एक रहस्यमय अजनबी “अवीर” के साथ मिलकर जाते हैं ,और खतरे से बचने की कोशिश करते हैं , लेकिन इसमें और भी अँधेरी रहस्मय चीज़े छिपी हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
यह एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में कुणाल रॉय कपूर,रजनीश दुग्गल,पूजा बिष्ट, शफ़क़ नाज़ और नाज़िआ हुसैन हैं।
फिल्म को कंजूरिंग(Conjuring) जैसी हॉरर थ्रिलर फिल्म की तरह आप ले सकते हैं। फिल्म का म्यूजिक / बैकग्राउंड स्कोर और VFX उम्दा है जो हॉलीवुड मूवी जैसे देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/p/Bzu0siKHQJq/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म की शूटिंग बनारस / ग्रीस में की गयी है और इसमें बोल्ड सीन्स नहीं हैं।
फिल्म में “एक सिवा तेरे” , नैना नैना , युहीं नहीं नामक गाने हैं जो टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं।
https://www.instagram.com/p/BxHOdimnR9f/?utm_source=ig_web_copy_link
हमारी फिल्म की एक्ट्रेस पुजा बिष्ट से बात हुई तो उन्होंने बताया की फिल्म में काम करके उन्हें मज़ा आया क्यूंकि वह खुद हॉरर मूवीज की शौक़ीन हैं। आपको बता दें की पूजा बिष्ट इससे पहले स्प्लिट्ज़विल्ला नामक रियलिटी शो कर चुकी हैं।पूजा बिष्ट बहुत ही फिट हैं और हम उम्मीद करते हैं की वह जल्द ही दूसरी फ्लिम में भी नज़र आएँगी।
उम्मीद यही है की उनकी एक्टिंग को सहारा जाएगा और फिल्म भी दर्शको को पसंद आएगी।
यह फिल्म 9 Aug, 2019 को रिलीज़ होगी।
और भी हैं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?