राजस्थान: राजस्थान का एक गांव हैं जिसे ‘शहीदों का गांव’ कहा जाता है.
देश की राजधानी दिल्ली से महज 200 किलोमीटर दूर स्थित यह गाँव अपने आप में एक मिसाल है. शहीदों के इस गाँव का नाम झुंझुनू है.
बताया जाता है कि शहीदों की शहादत से गाँव तीर्थ बन गया है.
राजस्थान के झुंझुनू गाँव को अपने बेटों की शहादत पर बेहद नाज़ है. तिरंगे में लिपटकर जब कोई बेटा सरहद से वापस घर लौटता है तो यहाँ के लोग इसे अपने ज़िले की शान में लगा एक और मैडल मानते हैं.
आपको बता दें कि अकेले झुंझुनू जिले से 445 जांबाज़ शहीद हो चुकें हैं. झुंझुनू सबसे ज़्यादा शहीदों वाला जिला भी है. सेना में झुंझुनू जिले से 40,000 से ज़्यादा सैनिक हैं.
ऐसा कहा जाता है कि इस गाँव में सबसे ज़्यादा घर मुस्लिम परिवारों के हैं और करीब 550 से ज़्यादा लोग सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
और भी हैं
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल
भारतीय नौसेना ने की एंटी-शिप फायरिंग, कहा किसी भी मुकाबले के लिए तैयार
संकट के समय विश्व-मित्र के रूप में मानवता के लिए भारत की प्रतिबद्धता हमारी पहचान बन रही है : पीएम मोदी