यह आप सब जानते होंगे की Sara Ali Khan अपने भाइयों, इब्राहिम और छोटे ताइमूर के लिए एक समर्पित बहन है। रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान, सारा अली खान ने Taimur Ali Khan को राखी भी बाँधी।
एक इंटरव्यू में, सारा से पूछा गया कि Taimur Ali Khan उन्हें किस नाम से पुकारता है। सारा ने बताय कि छोटे नवाब उन्हें ‘गोल’ कहते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि तैमूर करीना कपूर खान को अम्मा, सैफ को अब्बा और इब्राहिम को भाई बुलाते हैं।
देखें Twitter पे यह प्यारी सी वीडियो
https://www.instagram.com/p/BqPpRP7gG9_/?utm_source=ig_embed
सारा ने खुलासा किया कि वह कभी खुशी कभी गम (2001) से करीना के चरित्र “पू” की बहुत बड़ी फैन थीं।
हाल ही आने वाली सारा अली खान की मूवीज “Kedarnath” और “Simba” के लिए वह बड़ी उत्साहित हैं
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को