सऊदी अरब: आप में से जो लोग सऊदी अरब गए हैं वह मशहूर फ़ास्टफ़ूड रेस्टोरेंट अल-बैक के बारे में ज़रूर जानते होंगे कि उसको अवाम में किस कदर मख़्बूलियत हासिल है.
इस फास्टफूड चेन पर लोगों का बेहपनाह रश क्यों है. अवाम घंटों लाइन में लगकर इस तरह तकलीफ उठाकर इस ही का खाना क्यों पसंद करते हैं.
बताया जाता है कि लोगों को एक पार्सल लेने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता है. लोग भी इस फास्टफूड चेन पर चींटियों कि तरह छाए रहते हैं.
आखिर ऐसा क्या है इस रेस्टोरेंट में जो लोग इसके फास्टफूड के लिए मर रहे हैं. क्या इसका टेस्ट बहुत अच्छा है? या क्या यह बहुत साफ़-सुत्रा है या सऊदी अरब में यह इकलौता फास्टफूड रेस्टोरेंट है?
वीडियो देखें और जानिये पूरा सच:
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?