नई दिल्ली, 24 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पिछले पांच साल में विधानसभा के पटल पर किसी भी विषय के संबंध में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। यह दुख की बात है। लेकिन, भविष्य में संविधान का उल्लंघन ना हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हुई बातचीत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमारी उनसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई। जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शामिल है। विधानसभा में उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद उस पर चर्चा होगी। वहीं 27 तारीख को विधानसभा के सदस्यों को भी बोलने का मौका मिलेगा, जिसे देखते हुए मुझे लगता है कि यह सदन नया होगा, जिसे विधि विधान और मर्यादा के साथ संचालित किया जाएगा। इसकी मर्यादा से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाजपा नेता ने विपक्षी दलों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष की मनोस्थिति को समझ सकता हूं। इनके तमाम बड़े नेता हार गए हैं। विपक्ष में आज एक वैक्यूम है। वो उस झटके से, उस मानसिक पीड़ा से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में उनकी मानसिक स्थिति को समझा जा सकता है।
वहीं, उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने सभी लोगों से अपनी मातृभाषा में बात करने की अपील की थी।
विजेंद्र गुप्ता ने इस संदर्भ में कहा कि हमें अपनी भाषा पर गौरवान्वित होना चाहिए। हमारी मातृभाषा महज भाषा नहीं, बल्कि हमारी आत्मा की आवाज है, जो हमें स्वतंत्र रूप से सोचने और समझने का मौका देती है। हमें इस मौके का सकारात्मक रूप से उपयोग करना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमारी मातृ भाषा का जितना प्रचार प्रसार होगा, हमारा देश उतना ही मजबूत होगा। हमें सभी मातृ भाषा को प्रचारित करने की दिशा में काम करना चाहिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट