भाभी जी घर पर हैं के कलाकारों का लव कुश रामलीला लाल किला के साथ बहुत पुराना संबंध रहा है इस मशहूर पारिवारिक कॉमेडी सीरियल के कलाकार हर साल दिल्ली रामलीला देखने आते हैं इस बार भी इनके फेमस कलाकार आसिफ़ शेख (विभूति जी) एवं रोहिताश गौर (मनमोहन तिवारी) जी दिल्ली आए इस बार लवकुश रामलीला में अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने उनका स्वागत पुरानी दिल्ली के मशहूर जलेबी खिलाकर किया उसके बाद उन्हें हनुमान गदा और राम मूर्ति देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख ने मांग किया कि अगली बार हमें भी रामलीला में भूमिका दीजिएगा और हम उसे निभाएंगे उन दोनों की इस मांग पर रामलीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, पवन गुप्ता चेयरमैन एवं सत्य भूषण जैन जीने कहा कि जरूर हम आपके लिए आपका सम्मान के मुताबिक भूमिका निकलेंगे जिसे आप लोग जरूर निभाएगा
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा