✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

आर्गेनाईजेशन किवनीस क्लब ऑफ़ नई दिल्ली द्वारा “वर्ल्ड सेरिब्रल पाल्सी डे” का आयोजन

नई दिल्ली: 5अक्टूबर , आर्गेनाईजेशन किवनीस क्लब ऑफ़ नई दिल्ली द्वारा “वर्ल्ड सेरिब्रल पाल्सी डे” का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम का आयोजन किवनीस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय मल्होत्रा ( रूसी संघ में भारत के पूर्व राजदूत ) की अध्यक्षता में किया गया ! कार्यक्रम में क्लब के सदस्य रविश चोपड़ा, कुलदीप मेहता, प्रणव रानाडे, संजीव वर्मा, विजय पहवा, M L जैन, नितिन विजय गुप्ता, श्वेता शाही राणा उपस्थित रहे ! । इस कार्यक्रम मैं कई विशेष अतिथियों ने भाग लिए जिसमे संस्कृत विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर श्री मुरली मनोहर पाठक, श्री धर्मेंद्र प्रसाद डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर, श्रीमती प्रियंका यादव डिस्ट्रिक्ट साउथ वेस्ट डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल वेलफेयर, इनर व्हील क्लब ऑफ़ सैनिक फार्म्स के सदस्यों ने सिरकत किया !

कार्यक्रम का उद्देश्य सेरेब्रल पाल्सी ( मस्तिष्क पक्षाघात ) के विषय में लोगो को जागरूक करना और किवनीस क्लब ऑफ़ नई दिल्ली द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में लोगो को बताना था ! यह क्लब विकलांगो के लिए सहायक उपकरण जैसे आर्टिफीसियल हाथ – पैर, पोलियो कैलिपर, वाकिंग स्टिक, कॉकप स्पलिंट, नी गेटर्स , सेरेब्रल पाल्सी चेयर , स्टैंडिंग फ्रेम, कार्नर चेयर इत्यादि बनाती है और जरुरतमंदो को निःशुल्क वितरण करती है ! ये क्लब न सिर्फ दिल्ली में बल्कि इंडियन आर्मी के सयोग से बॉर्डर एरिया पर भी इन उपकरणों की मुफ्त वितरण करती है ! इस प्रोजेक्ट की शुरुआत २०१२ में की गयी थी, तब से यह संस्था निरंतर इन उपकरणों का वितरण बार्डर के क्षेत्रो में कर रही है !
किवनीस क्लब ऑफ़ नई दिल्ली एक गैर सरकारी संस्था है जो 1978 से विकलांगो की सेवा में कार्यरत है !

सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो मस्तिष्क की क्षति या विकृति के कारण होता है. यह मांसपेशियों के नियंत्रण, गति, और पोस्चर को प्रभावित करता है. सेरेब्रल पाल्सी को दिमागी लकवा भी कहा जाता है !यह बीमारी जन्म से पहले, जन्म के समय, या जन्म के बाद कभी भी हो सकती है !

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा के द्वारा सेरिब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों को सहायक उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया गया । डॉ हिमानी निरुला ने लोगो को केरेब्रलम पाल्सी के बारे में जागरूक किया और इससे प्रभावित बच्चों के इलाज हेतु फैसिओथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, सेंसरी इंटीग्रेशन की महत्वपूर्ण भूमिका में बारे में भी बताया ! नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो में इसकी जानकारी दी गयी इसके पश्चात लाइफ एंड लिंब साथ मिलकर ४ लाभार्थियों को निःशुल्क एडवांस वर्सन आर्टिफीसियल हैंड भी दिया गया !

About Author