लेखक—अभिनेता सुखमणि सदाना ने 3 मार्च, 2024 को पवित्र शहर अमृतसर में निर्माता व रियल एस्टेट डेवलपर सनी गिल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई। सुखमणि को दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जोगी’, ‘महदावन की रॉकेट्री’ सहित कई फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है। साथ ही उन्होंने इन फिल्मों में अभिनय भी किया है। इसके अलावा कई शो, जैसे— ‘तांडव’, ‘उड़ान’, ‘पटोलस’, ‘तनव’ के साथ ‘मनमर्जियां’ फिल्म में भी काम किया है।
वहीं, फिल्म निर्माता अमन और पवन गिल के भाई सनी गिल कनाडा के वैंकूवर में रियल एस्टेट डेवलपर हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्में, जैसे— ‘जर्सी’, ‘शहजादा’, ‘उड़ता पंजाब’ के अलावा पंजाबी फिल्में ‘शादा’, ‘पुआडा’, ‘सुपर सिंह’ आदि का निर्माण भी किया है। सनी अपने भाइयों के साथ मिलकर एमी विर्क और सोनम बाजवा अभिनीत आनेवाली पंजाबी फिल्म ‘कुड़ी हरयाणे वल दी’ का निर्माण भी कर रहे हैं।
सुखमणि और सनी ने पंजाब के अमृतसर में शादी की, जिसमें उनके प्रियजनों, परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए और युगल को उनकी आगे की सुखमय यात्रा के लिए प्यार, खुशी और सफलता की शुभकामना दी।
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर