Xiaomi ने आज भारत में 3 डिवाइस लॉन्च किए, Mi 10 108MP स्मार्टफोन, Mi बॉक्स 4K और Mi ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन 2. यह वही Mi Air 2 है जिसे चीन में लॉन्च किया गया था ।
भारत में इसकी कीमत सिर्फ रु। 4,499 है लेकिन कुछ वधि के लिए आप Rs। 3,९९९ में खरीद सकते हैं |
Mi ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 की भारत में कीमत 4,499 रुपये है, जो एक सीमित अवधि के लिए इसे 3,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह Amazon, Mi.com, Mi Home Stores के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
ईयरबड्स में 14.2 एमएम के ड्राइवर्स के साथ लार्ज कम्पोजिट डायनमिक कॉयल दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाई-क्वालिटी वायरलेस साउंड देने के लिए ब्लूटूथ हाई-डेफिनेशन टोन टेक्नोलॉजी (LHDC) भी मौजूद है। यही नहीं शाओमी इन ईयरफोन में नॉइस कैंसिलेशन के लिए ENC भी देती है। एप्पल एयरपॉड्स की तरह ही मी के इस वायरलेस इयरफोन में आप म्यूजिंग, वॉयस कॉल और डबल टैप पर वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स को उपयोग कर सकत हैं।
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर