नई दिल्ली :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योग का अभ्यास करने का सुझाव दिया और कहा कि ‘यह शरीर को फिट रखने में और मन को शांत रखने मदद कर सकता है।’ योग के महत्व का उल्लेख करते हुए कोविंद ने कहा कि प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। उपराष्ट्रपति एम वेंकयानायडू ने भी अपने निवास पर परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।
वही दूसरी तरफ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 15 जून की रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों के ‘हिंसक झड़प’ के परिदृश्य में एकजुटता और सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए योग को अहम बताया उन्होंने कहा कि घातक वायरस से संक्रमित दुनिया भर में कई लोग योग से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वे मेडिटेशन के माध्यम से बीमारी से लड़ने में मजबूती हासिल कर रहे हैं।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा कि योग मानव सभ्यता के लिए भारत का एक दिव्य उपहार है। राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्वीट किया, “योग, सर्वोच्च चेतना के साथ मानव चेतना का मिलन है। यह भारत द्वारा मानव सभ्यता को दिया गया एक दिव्य उपहार है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा के सभी नेता विश्व योग दिवस के अवसर पर ‘घर पर योग’ अभियान में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग हमारे शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखता है, जिससे जीवन बेहतर होता है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने योग की तस्वीरे साझा कियाऔर उन्होंने कहा कि योग से हम कोविड-19 महामारी से लड़ सकते है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के ²ष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस पर ‘घर पर योग ,परिवार के साथ योग्’ की थीम दी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उनके कई मंत्रियों सांसदों ने भी अपने-अपने सरकारी निवास पर योग किया। केंद्रीय कानून, संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने आवास पर योग किया। उन्होंने कहा कि “योग भारत की विरासत है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, संयम, शांति और सद्भावना को बढ़ाता है। सांसद राकेश सिन्हा ने अपने घर पर योग किया और उसकी वीडिओ साझा किया। नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने पार्क मे योग किया और उसकी फोटो और विडिओ फेसबुक पर साझा किया।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक