आबिद अली,
Youtube ने बच्चो के लिए अलग से एक Youtube सेक्शन शुरू किया है । यह बच्चों से केंद्रित एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप में मज़ेदार , सीखने और डिस्कवरी वाले वीडियो सामग्री है ।
Youtube Global प्रमुख “मलिक डुकार्ड ” ने कहा कि YouTube Kids ऐप्लिकेशन से लाखों बच्चो को मदद मिलेगी , यह बच्चों तक वीडियो सामग्री प्रदान करेगा जैसे की सूचना, शिक्षा और खेल जगत। इसके अलावा भारत में बच्चों और वर्ष की तुलना में 100% से ज़्यादा पहले से ही विशाल सामग्री मौजूद हैं।
इंटरफेस बच्चों के हिसाब से किया गया है, वहाँ बड़े आईएकंस, बच्चों के अनुकूल और चंचल डिजाइन हैं जो आसानी से बच्चो को जानकारी खोजने के लिए और वीडियो के माध्यम से नेविगेट करने के लिए आसान बनाता है। इसमें बिल्ट इन वॉइस सर्च ऑप्शन भी रखा है । एप्लिकेशन माता पिता के नियंत्रण रखने के अनुसार बनाया गया है । माता-पिता इसमें खोज को सीमित कर सकते हैं ।
तो जाए ,YouTube Kids ऐप्लिकेशन डाउनलोड करे और अपने बच्चों को इन्टरनेट से सीखने का मौका दीजिये ।
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह