आबिद अली,
Youtube ने बच्चो के लिए अलग से एक Youtube सेक्शन शुरू किया है । यह बच्चों से केंद्रित एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप में मज़ेदार , सीखने और डिस्कवरी वाले वीडियो सामग्री है ।
Youtube Global प्रमुख “मलिक डुकार्ड ” ने कहा कि YouTube Kids ऐप्लिकेशन से लाखों बच्चो को मदद मिलेगी , यह बच्चों तक वीडियो सामग्री प्रदान करेगा जैसे की सूचना, शिक्षा और खेल जगत। इसके अलावा भारत में बच्चों और वर्ष की तुलना में 100% से ज़्यादा पहले से ही विशाल सामग्री मौजूद हैं।
इंटरफेस बच्चों के हिसाब से किया गया है, वहाँ बड़े आईएकंस, बच्चों के अनुकूल और चंचल डिजाइन हैं जो आसानी से बच्चो को जानकारी खोजने के लिए और वीडियो के माध्यम से नेविगेट करने के लिए आसान बनाता है। इसमें बिल्ट इन वॉइस सर्च ऑप्शन भी रखा है । एप्लिकेशन माता पिता के नियंत्रण रखने के अनुसार बनाया गया है । माता-पिता इसमें खोज को सीमित कर सकते हैं ।
तो जाए ,YouTube Kids ऐप्लिकेशन डाउनलोड करे और अपने बच्चों को इन्टरनेट से सीखने का मौका दीजिये ।
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर