ओम कुमार, नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नें एक ऐसी लिस्ट जारी की जिसमें 14 बाबाओं को फर्जी बताया गया है इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें फर्जी बाबाओं और धर्म के नाम पर फर्जी प्रचारक की लिस्ट बनाई गई।
लिस्ट में कई स्वयंभू भगवान कहने वाले और बाबाओं के नाम हैं.
इस लिस्ट में आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि समेत कुल 14 नाम शामिल हैं.
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन