अंकित तिवारी
प्रतापगढ़ (राजगढ़/डगैता) तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया! इस हादसे में डाला सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।घटना प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग डगैता गांव समीप का है।
भुपियामऊ पुलिस व घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र सिटी चौकी अंतर्गत चकपते अलिशाह गांव के सभी लोग पिकअप डाला से सवार होकर प्रयागराज झूसी जा रहे थे। इसी दौरान जब वे प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग डगैता गांव के समीप पहुंचे तो अचानक डाला अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए और पांच लोग सुरक्षित बच गए। घायलों में अनिल कुमार(36) पुत्र मुरलीधर,भगवाद देवी(55) पत्नी प्रभुनाथ, राहुल कुमार पुत्र अरविंद, गुड्डू, उर्मिला देवी(45)पत्नी शिवलाल, मीरा देवी(30)पत्नी अनिल कुमार,पवन कुमार(45)पुत्र स्व: साधु और मृतक महिला मालती देवी(50)पत्नी अशोक कुमार ये सभी सिटी चौकी के चकपते अलिशाह के निवासी है।घटनास्थल पर पर पहुंचे सीओ सिटी अभय पांडेय,नगर कोतवाल सुरेंद्र नाथ, कोतवाली एसएसआई कमलेश पांडेय,पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय और भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराही राजेश,विजय, विपिन,प्रेमशंकर,सोनू,प्रशांत के साथ पहुंचकर।सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा।
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव