जम्मू, 15 सितंबर । जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिसायी बयानबाजियों का दौर जारी है। राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से एक दूसरे पर जुबानी हमला किया जा रहा है। रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा से सवाल किया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी आतंकवाद पर विराम क्यों नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि अलगाववाद की भावना भड़काने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। फारूक ने कहा कि भाजपा ने आतंकवाद के लिए हमेशा अनुच्छेद 370 को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन अब अनुच्छेद 370 नहीं है, फिर भी आतंकवाद क्यों है? हथियार कहां से आ रहे हैं? जो हमारे सैनिकों को शहीद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आपने क्या किया? सिर्फ लोगों को धोखा दे रहे हो, झूठ बोल रहे हो। इ
सके अलावा उन्होंने, चुनाव से ठीक पहले इंजीनियर राशिद को जेल से रिहा करने पर भी सवाल उठाया और पूछा कि राशिद को पहले क्यों नहीं छोड़ा गया और अब क्यों छोड़ा गया है? फारूक ने कहा कि राशिद आरएसएस के सहयोगी हैं और उन्हें मुसलमानों को बांटने के लिए चुनाव में उतारा गया है। उन्होंने स्थानीय जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्यों के संबंध में कहा कि वे इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और कल तक वे जनमत संग्रह कराने की बात कर रहे थे और पाकिस्तान के समर्थक थे।
उनके पिछले रुख का क्या हुआ। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ आरक्षित एसटी और सात एससी सीटें हैं। वहां मतदान तीन चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद