मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने अपने जीवन और करियर में मिली सफलता का श्रेय दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को दिया है। अनुपम ने ट्विटर पर मंगलवार को जी सिने अवार्ड 2018 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर बधाई दी।
अनुपम ने ट्वीट किया, “डियर अनिल कपूर! आपका हर साल ऐसे ही अच्छा रहे। आप कड़ी मेहनत और पूरे उत्साह से अपना प्रदर्शन करते हैं, जो दुर्लभ है।”
इसके बाद अनिल ने कहा, “मेरा जीवन और करियर आपके दोस्ती और हमेशा दिए गए समर्थन के बिना कुछ भी नहीं है। एक दोस्त के रूप में विश्वास करने के लिए मैं आपका बेहद आभारी हूं।”
दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘1942 : ए लव स्टोरी’, ‘लाडला’ और ‘राम लखन’ इनमें मुख्य हैं।
फिलहाल अनिल फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के साथ व्यस्त हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया