मुंबई| दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेलुलर ने शुक्रवार को कहा कि उसके ग्राहक अब एक ही कीमत में 2जी, 3जी या 4जी डेटा रिचार्ज कर सकते हैं।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “आइडिया पर 2जी, 3जी या 4जी नेटवर्क के लिए अब एक जीबी से ज्यादा डेटा की दरें एक समान होंगी और देश भर में इसे 31 मार्च से लागू कर दिया जाएगा।”
वर्तमान में ग्राहकों को इसके लिए अलग-अलग दरों पर अलग-अलग रिचार्ज करना होता है।
आइडिया सेलुलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा, “आइडिया ने अपनी डेटा दरें सरल बनाई है, ताकि सभी तकनीक के लिए एक ही कीमत पर डेटा रिचार्ज मुहैया कराया जा सके। अब उपभोक्ता अपने यूजेज और वोल्यूम के आधार पर रिचार्ज की दर का चुनाव कर सकेंगे। उन्हें अब किस प्लेटफार्म से लॉग इन करना है, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर