चेन्नई| आगामी तमिल-मलयालम द्विभाषी फिल्म ‘अभियुम अनुवम’ की अभिनेत्री पिया बाजपाई ने बताया कि उन्हें फिल्म के अपने किरदार के लिए सिर मुंडाने में कोई संकोच नहीं हुआ, क्योंकि यह कहानी की मांग थी।
फिल्म में पिया, टोविनो थॉमस के साथ नजर आएंगी।
पिया ने आईएएनएस को बताया, “मै इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। जब पटकथा सुनाई गई, तो इसे सुनने में इतना मजा आया कि मैंने इसके लिए तुरंत हां कह दिया। पटकथा की मांग के अनुसार मुझे सिर मुंडाना था और इसके लिए मैंने एक मिनट के लिए भी संकोच नहीं किया क्योंकि कहानी की यही मांग थी।”
बीआर विजयलक्ष्मी द्वारा निर्देशित फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
महिला निर्देशक के साथ काम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “वह बेहद कुशल निर्देशक हैं। जिस तरह से उन्होंने सेट्स को संभाला और हर अभिनेता और तकनीशियन से काम कराया, वह अद्भुत था।”
टोविनो के साथ काम के बारे में पिया ने कहा, “मैं उनकी अभिनय क्षमता से प्रभावित थी। उनके आकर्षक व्यक्तित्व और शानदार अभिनय से फिल्म की खूबसूरती और भी बढ़ गई।”
पिया आश्वस्त हैं कि यह कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी