नयी दिल्ली: लखनऊ में वसीम रिजवी की ओर से दायर विवादित याचिका से जुड़े मामले के विरोध में आज पुरानी दिल्ली मे अमीरो ब्रिगेड ने शैतान वसीम रिज़वी के खिलफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जिसमे हजारो की संख्या मे महिलावो और पुरुषो ने अपना रोष जताया और शैतान वसीम रिज़वी के खिलफ हस्ताक्षर किया।
शैतान वसीम रिजवी की ओर से कुरान से आयतें हटाने के लिए याचिका दायर किए जाने के बाद से उनके खिलाफ जगह -जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है
और भी हैं
दिल्ली विधानसभा में कैग पर जारी रहेगी चर्चा, सोमवार को एलजी से करेंगे मुलाकात : विजेंद्र गुप्ता
‘जहान-ए खुसरो’ में पीएम मोदी के संदेश पर सैयद अफसर अली निजामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे’
कारनामे उजागर होने से घबराई हुई है ‘आप’, सोमवार को सत्र में कैग रिपोर्ट पर होगी चर्चा : कपिल मिश्रा