वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को आतंकवादी घोषित कर दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसे आतंकवादी घोषित करने के बाद अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में हमजा की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है और अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे उससे किसी तरह का संबंध नहीं रखे।
गौरतलब है कि 14 अगस्त, 2015 को अलकायदा आतंकवादी अयमान अल जवाहिरी ने हमजा बिन लादेन को आधिकारिक तौर पर संगठन का सदस्य घोषित कर दिया था।
(आईएएनएस)
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल