पुणे| 1970 के दशक के बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर को कोविड -19 के कारण दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 77 वर्षीय अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पालेकर ने मराठी मुख्यधारा की फिल्मों और समानांतर सिनेमा में भी काम किया है और योगदान दिया है, 1971 में फिल्म ‘शांतता कोर्ट चालू आहे’। इसके बाद उन्होंने 1974 में बसु भट्टाचार्य की ‘रजनीगंधा’ से राखी के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।
वह ‘गोल माल’ और ‘नरम गरम’ जैसी मध्यम वर्गीय पारिवारिक कॉमेडी में अभिनय करने के लिए लोकप्रिय थे, और उन्हें ‘घरौंदा’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘रंग बिरंगी’ और ‘भूमिका’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’