अमरावती/नई दिल्ली| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की और उन्हें पोलावरम परियोजना का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने शेखावत से पोलावरम परियोजना के हिस्से के रूप में राज्य को देय प्रतिपूर्ति के तौर पर 4,000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से पोलावरम परियोजना में पुनर्वास सहायता में तेजी लाने का भी अनुरोध किया।
रेड्डी गृह मंत्री अमित शाह से मिलने से पहले शेखावत से मिले और दक्षिण भारतीय राज्य में सिंचाई परियोजनाओं पर चर्चा की।
शेखावत ने रेड्डी को 2021 तक पोलावरम परियोजना को पूरा करने में सहयोग देने का वादा किया।
शेखावत से मुलाकात के दौरान रेड्डी के साथ राज्यसभा सदस्य विजय साई रेड्डी और अन्य भी मौजूद थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’
यूपीः युवक को पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब : मल्लिकार्जुन खड़गे