नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को आईएएस एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के संबंध में उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। आईएएस एसोसिएशन के सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों द्वारा कथित रूप से दिल्ली के प्रमुख सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के संबंध में मंत्री से मिलने आए थे।
सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम उनके सभी सुझावों पर विचार करेंगे।”
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी परेशानियों के अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता को देखते हुए एक कमेटी गठित की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि आईएएस अधिकारियों की परेशानियों को देखते हुए एक ज्ञापन तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा, “बहुत जल्द उनके प्रतिनिधि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव से मुलाकात कर आईएएस अधिकारियों से संबंधित परेशानियों को लेकर कुछ सुझाव देंगे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल