नई दिल्ली। अपनी स्लाइड श्रंखला में एक और वृद्धि करते हुए घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने मंगलवार को स्लाइड तेज 4जीएफ टैबलेट जारी किया। टैबलेट में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले और कीमत 9999 रुपये है।
इस उपकरण में 3 जीबी रैम और 16जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है। इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्राएड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इस टैबलेट में पीछे की तरफ एक 5एमपी का ऑटो फोकस कैमरा और सामने एक 2एमपी का कैमरा है। इसमें 4300 एमएएच की बैटरी है, जिससे यह उपकरण घंटों चलने में सक्षम है।
उपयोगकर्ताओं की क्षेत्रीय भाषा की प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए इसे सुविधाजनक बनाया गया है। यह उपकरण 21 क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करता है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर