एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्लीः यूरोप की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने आज अपनी लग्जरी सेडान फॉक्सवेगन पसाट लॉन्च किया.
संपूर्ण नई पसाट कार , नए MQB प्लेटफार्म पर आधारित है और यह एक कुशल 2.0एल टीडीआई डीजल इंजन से संचालित होगी. जो कि एक 6 स्पीड ऑटोमेटिक डीएसजी गियरबॉक्स से युक्त होगी.
यह कार हैंड्स फ्री पार्किंग के लिए एक असिस्टेंट और 9 एयरबैग्स के साथ लग्जरी एवं सुरक्षा को द्वारा परिभाषित करेगी. पसाट की शुरुआती कीमत 30 लाख से शुरू होगी और यह कार 6 रंगो में मिलेगी.
साथ ही फॉक्सवेगन के निदेशक स्टीफन नैप ने नई प्रसाट को लॉन्च करते हुए कहा है कि नई पसाट कार लोगों को खूब पसंद आएगी. हमने ग्राहकों के लिए एक ऐसी कारलाइन पेश की है. जो उच्च श्रेणी के सुरक्षा फीचर और ड्राइविंग डायनैमिक्स से लैस होगी.
फॉक्सवेगन ब्रांड ऐसी खूबिया पेश करने के लिए पूरे उद्योग में जाना जाता है. पसाट अपने वास्तविक प्रदर्शन , मशहूर स्टाइल और समृद्ध विरासत के लिए पूरी दुनिया में प्रतीष्ठित है.
पसाट के लॉन्च के साथ ही इस देश में हमारे पास सभी प्रमुख वाहन सेगमेंटस में असाधारण का पोर्टफोलियो मौजूद होगा.
और भी हैं
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप हुआ पेश
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट