लखनऊ| ताज नगरी आगरा में शनिवार को दो बम विस्फोट हुए। हालांकि, ये विस्फोट अधिक तीव्रता वाले नहीं थे। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल को घेर लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फॉरेंसिक टीमें और खोजी कुत्तों का दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
ये दोनों धमाके आगरा के व्यस्त कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुए। पहला धमाका स्टेशन के पास कूड़ेदान के एक डिब्बे में हुआ। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी अपने दैनिक काम में लगे हुए थे। दूसरा बम धमाका एक घर में हुआ।
इस कूड़े को साफ करने वाले ट्रैक्टर ट्रोली के चालक ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा कि उसकी गाड़ी के टायरों के पास एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद धुआं उठने लगा।
पुलिस चालक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस घर को भी घेर लिया है, जिसमें दूसरा बम धमाका हुआ।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हाल ही में ताज महल पर हमला करने की धमकी दी थी, जिसके तहत विश्व के सात अजूबों में शामिल इस ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए गए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल